नई दिल्ली
3 अप्रैल 2020
5 अप्रैल को 9 मिनट का प्रकाश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री का देश के नाम संदेश में कहा कि उन्होंने कहा कि हमें विश्वास ही कि देश एक होकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड सकता है। लाॅकडाउन में देश ने अनुशासन का परिचय दिया। उन्होनंे अपने सम्बोधन में कहा कि आप मन में सोचते होंगे हमें कितने दिन ऐसे काटने होंगें, आप 5 अप्रैल रविवार को 9 बजे घर की सभी लाईटों बन्द करें 9 मिनट तक घर के दरवाजे पर खड़े होकर मोमबत्ती, दीये एवं मोबाइल की लाईट जलाकर प्रकाश करें। हमें 130 करोड़ देशवासियों की महा संकल्प को नई उचाईंयो ंको ले जाना है। कोरोना के सोशल डिस्टेंसिंग ही एक इलाज है।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें