उत्तराखंड
15 अगस्त 2024
78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया ध्वजारोहण
देहरादून| मुख्यमंत्री आवास, देहरादून में 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया तथा
“समस्त प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी और राष्ट्र की स्वाधीनता हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले माँ भारती के अमर सपूतों को कोटिशः नमन किया |
मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, अमर शहीदों, राज्य आंदोलनकारियों सहित राष्ट्र निर्माण के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाना हमारा संकल्प है। समृद्ध और आत्मनिर्भर उत्तराखंड बनाने के लिए निरंतर प्रयास जारी है। अनुकूल औद्योगिक नीति, शांत औद्योगिक वातावरण, दक्ष मानव संसाधन और उदार कर लाभों तथा पूंजी निवेश में वृद्धि के कारण उत्तराखंड भारत में तेजी से विकास करने वाले राज्यों में से एक बन गया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड में लगभग दो लाख करोड़ की योजनाओं पर तेजी से कार्य हो रहे हैं। राज्य सरकार के प्रयास से उत्तराखंड पर्यटन हब, ऐडवेंचर टूरिज्म हब, फिल्म शूटिंग डेस्टिनेशन के रूप में भी तेजी से उभर रहा है। इसके लिए उद्योग तथा पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई नीतियां तैयार की गई है। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड तैयार होने तथा वंदे भारत एक्सप्रेस से देहरादून जल्द ही दिल्ली एनसीआर का हिस्सा बन जाएगा, जिससे यहां निवेश, उद्योगों के विकास, रोजगार के नए-नए अवसर उपलब्ध होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक राजधानी के रूप में विकसित करने का सपना है। प्रधानमंत्री मोदी ने वेड-इन-उत्तराखंड का मंत्र दिया है। इसके तहत राज्य सरकार नए वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान कर रही है। भविष्य में पूरी दुनिया से लोग यहां आत्मिक शांति के लिए आंएगे।