उत्तराखण्ड
1 फरवरी 2021
8 फरवरी से खुलेंगे सभी स्कूल
देहरादून। उत्तराखंड में 8वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को खोले जाने का आदेश जारी कर दिया गया है। ये सभी स्कूल अगले महीने की 8 तारीख यानि (8 फरवरी) से खोल दिए जाएंगे. राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को प्रदेश कैबिनेट की बैठक हुई.इस दौरान बैठक के दौरान ये फैसला लिया गया कि प्रदेश में कक्षा आठ से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल आठ फरवरी से खोल दिए जाएं. आपको बता दें कि इसके अलावा इस बैठक में राजस्व, समाज कल्याण, विद्यालयी शिक्षा, स्वास्थ्य, शहरी विकास विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में लाए गए.आपको बता दें कि त्रिवेंद्र सिंह रावत कैबिनेट ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की एसओपी के तहत कुंभ मेले को लेकर राज्य स्तर पर जारी होने वाली एसओपी पर भी इस बैठक के दौरान चर्चा की. वहीं राज्य में इससे पहले हुई कैबिनेट मीटिंग में कक्षा 9 तक के छात्रों की छात्रवृत्ति भी स्कूल खुलने पर मिल जाएगी इस बात को लेकर भी ये फैसला लिया गया था कि जिन छात्रों की छात्रवृत्ति अटकी है वो भी उन्हें मिल जाएगी. एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को मिल पाएगी छात्रवृत्ति वहीं उत्तराखंड समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा नौ तक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के 42 हजार से अधिक छात्रों को स्कूल खुलने के बाद पिछले साल से अटकी छात्रवृत्ति मिल सकेगी. जिससे इन छात्रों को उनका आर्थिक लाभ मिलेगा और वो अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए इन पैसों को खर्च कर सकेंगे. सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाज कल्याण विभाग के इस प्रस्ताव के तहत राज्य के बजट से आठ करोड़ 15 लाख 34 हजार रुपये जारी करने का निर्णय लिया गया था. जिसके बाद अब राज्य सरकार अपने बजट से इन छात्रों की छात्रवृत्ति की धनराशि देगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी