विकास कुमार – व्यूरो चीफ
उत्तराखण्ड
18 मई 2023
95 लाख के गेहूं का गबन करने वाला राइस मिलर गिरफ्तार
रूद्रपुर। नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को 95 लाख रुपए का गेहूं वापस न करने और उसे बाजार में बेचने के मामले में किच्छा पुलिस ने राइस मिलर को दबोचा है. राइस मिलर ने नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड से लाखों की धोखाधड़ी कर लाखों रुपए के सरकारी गेहूं को बेच दिया था. जिस पर नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के राज्य प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने आरोपी के खिलाफ किच्छा कोतवाली में केस दर्ज कराया था जिसके बाद तराई फार्म सीड्स एंड कंपनी के मालिक हरेंद्र सिंह मलिक ने किसानों से फसल ले ली. आरोप है कि नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड को 4,500 क्विंटन में से 1,352 विटल ही वापस किया गया. बाकी 3,232 विरोटल गेहूं को बिना एनएफएल (छथ्स्) की अनुमति के बाजार में बेचकर गेहूं और उससे प्राप्त 95 लाख रुपए की धनराशि गबन कर लिया. जब पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच की तो तथ्य सही पाए गए.
आज आरोपी राइस मिलर हरेंद्र सिंह मलिक निवासी ग्राम भिका माजरा पोस्ट भाउजू, थाना बावरी तहसील शामली, जिला शामली, यूपी हाल निवासी बसंत गार्डन किच्छा, जिला उधम सिंह नगर को जियो टावर के सामने मुख्य सड़क से गिरफ्तार किया गया. जिसे पुलिस ने कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.