राजस्थान
16 जनवरी 2020
97 साल की वृद्ध महिला चुनाव मैदान में
सीकर। हमारे देश में हर दिन कहीं न कहीं किसी न किसी पद के लिए चुनाव होता रहता है लेकिन इन दिनों राजस्थान के सीकर में एक चुनावी उम्मीदवार चर्चा के केंद्र में है। 97 साल की वृद्ध महिला विद्या देवी पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं जो पूरे इलाके में इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसा आखिर हो भी क्यों न आप जब उस उम्मीदवार की उम्र के बारे में जानेंगे तो चैक जाएंगे. जी हां सीकर में एक 97 साल की महिला चुनावी मैदान में उतरी हैं। सीकर के नीमका थाना क्षेत्र में प्रथम चरण के तहत होने वाले सरपंच चुनाव के लिए प्रत्याशी चुनाव प्रचार प्रसार में जोर-शोर से लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तरफ 97 साल की विद्या देवी क्षेत्र में नामांकन दाखिल करने के बाद अब चुनाव अभियान में जुट गई हैं। बता दें कि उनके पति मेजर शिवराम सिंह भी करीब 55 साल पहले निर्विरोध गांव के सरपंच चुने गये थे। विद्या देवी के ससुर सूबेदार सेडूराम भी बीस साल तक गांव के सरपंच रहे थे। अब सामान्य महिला आरक्षित सीट होने की वजह से विद्या देवी उसी सीट से अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं। इनके पोते मोंटू सीकर में ही वार्ड नंबर 25 से जिला पार्षद हैं। विद्या देवी संभवत राजस्थान की ऐसी पहली महिला हैं जो उम्र के इस पड़ाव पर चुनावी दंगल में कूदी हैं। हालांकि चुनाव को लेकर उनका जोश बिल्कुल युवाओं जैसा ही नजर आ रहा है। विद्या देवी के लिए उनके रिश्तेदार नहीं बल्कि वो खुद गांव में जाकर लोगों से अपने लिए वोट मांग रही हैं. इनका सीधा मुकाबला उसी इलाके की सुमन देवी से है जो वर्तमान में सरपंच हैं। विद्या देवी के साथ ही तीन अन्य महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में हैं। इन प्रत्याशियों के नाम झनकोरी देवी, विमला देवी और आरती मीणा हैं। सामान्य महिला के लिए आरक्षित पुरानाबास की इस सीट पर मुकाबला बेहद रोचक हो गया है। इस क्षेत्र में 11 वार्ड हैं जिनमें से नौ में निर्विरोध पंच चुने गए हैं जबकि बाकी जगहों पर मतदान होगा। चुनाव को लेकर विद्या देवी ने बताया कि गांव के विकास में पति और ससुर का बड़ा योगदान रहा और वो चुनाव लड़कर विकास की उसी परंपरा को आगे बढ़ाना चाहती हैं।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें