करवाचौथ पर चूडी बाजार हुआ गुलजार

Spread the love

उत्तराखण्ड
2 नवम्बर 2020
करवाचौथ पर चूडी बाजार हुआ गुलजार
काशीपुर। करवाचौथ पर बाजारों में रौनक बढ़ने लगी है। करवाचौथ पर हांफ रहा चूडियों का बाजार खनकने की पूरी उम्मीद है। चूड़ी बाजार में महिलाओं की जबरदस्त महिलाओं की भीड़ है। वहीं कारोबारियों का मानना है कि करवाचौथ के साथ त्योहारी सीजन में कारोबार अच्छा होगा। करवाचौथ को लेकर दो दिन रह गए है। कोरोना के चलते चूड़ी बाजार वीरान हो गया था। कोरोना के चलते चूड़ी बाजार को करीब लाखों़ रुपये का नुकसान हुआ। कोरोना के चलते वीरान रहने वाली चूड़ी दुकाने अब गुलजार हो गयी है। करवाचौथ पर जिले में चूड़ी और कॉस्मेटिक कारोबार डेढ़ करोड़ से अधिक होने के आसार बताए जा रहे हैं। किला बाजार, मेन बाजार, पालिका मार्केट, सब्जी मार्केट के मेन बाजार में श्रृंगार के सामान सजे हैं। किला बाजार आदि की दुकानों पर महिलाएं डिजाइनर चूड़ियां पसंद करती नजर आईं।

-क्या कहते है कारोबार
चूड़ी दूकानदारों ने बताया कि बाजार में त्योहारों को लेकर पहले जैसी रौनक तो नहीं लेकिन बाजार में भीड़ बढ़ने लगी है। कोरोना के चलते कारोबार को खासा नुकसान हुआ अब करवाचौथ पर कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है। उनका कहना है कि अब की करवाचौथ पर सुहागनों की खरीदारी अच्छी खासी कर रही है। नई वेराइटियों के साथ चूड़ियां उपलब्ध है। नगर से बाहर के विक्रेताओं की भी डिमांड नई वेराइटियों की है। अबकी बार कारोबार सही है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें

कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें

Suryavanshamtimes.com

Suryavansham Times प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं।

आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं

Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *