उत्तराखण्ड
10 नवम्बर 2020
पटाखें जलाने के लिए दो घण्टे का समय
देहरादून। उत्तराखण्ड पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्राण बोर्ड ने उत्तराखण्ड के प्रमुख शहरों को मध्यम श्रेणी मानते हुए दो घंटे का नियम लागू किए जाने की बात कही है। दो घंटे कितने बजे से कितने बजे तक होंगे, यह तय करने के लिए मंगलवार को मुख्य सचिव अध्किारियों की बैठक लेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव एसपी सुबुद्धि के मुताबिक, उत्तराखण्ड में देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, काशीपुर, रुद्रपुर व हल्द्वानी में वायु प्रदूषण के स्तर का आकलन किया जाता है। इन्हीं शहरों में सर्वाधिक प्रदूषण भी है। हालांकि, यहां वायु प्रदूषण (पीएम-10) सामान्य तौर पर 101 से 200 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के बीच रहता है। इस लिहाज से राज्य के शहर मध्यम श्रेणी में आते हैं। एनजीटी के आदेश में यह भी कहागया है कि कम प्रदूषण फैलाने वाले (ग्रीनपटाखे) पटाखें की बिक्री व जलाने की अनुमति दी जाएगी। कोरोना का संक्रमण श्वसन तंत्र को प्रभावित करता है। ऐसे में पटाखों का धुआं जानलेवा साबित हो सकता है। इसस्थिति को देखते हुए एनजीटी ने वायुप्रदूषण के हिसाब से गंभीर स्थिति वाले शहरों में पटाखे जलाने पर प्रतिबंध् लगाया है, जबकि मध्यम व कम प्रदूषण वाले शहरों में पटाखें जलाने के लिए दो घंटे का समय तय किया गया है।
जिन राज्यों में दो घंटे का समय तय नहीं किया गया, उनके लिए यह रात आठ से 10 बजे तक माना जाएगा। पटाखे जलाने के लिए मुख्य सचिव को जिलाधिकारियों व पुलिस अध्ीक्षकों के लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी करने होंगे।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times पिछले 11 महीने में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।
सूर्यवंशम टाइम्स एक समर्पित हिंदी (देवनागरी) समाचार वेबसाइट और एक समाचार पत्र प्रकाशक है। इसका मुख्य कार्यालय उत्तराखंड के काशीपुर में है। हम भारत भर के समाचारों को विशेष रूप से भारत के उत्तरी भाग को कवर करते हैं। समाचार पत्र केन्द्र सरकार, व उत्तराखण्ड सरकार से विज्ञापनों के लिए मान्यता प्राप्त भी है। हमारा पूरा प्रयास रहता है कि हम अपने पाठकों तक सही और सच्ची खबर प्रकाशित करे। हमारी वेबसाइट पर भारत और अंतर्राष्ट्रीय समाचार अनुभाग में नौकरियों के लिए अलग सेक्शन भी है।