उत्तराखण्ड
17 नवम्बर 2020
पुलिसकर्मियों के तबादले जारी, इस बार सिफारिश काम नहीं आ रही
हल्द्वानी। जिलें में सालों एक जगह जमे हुए पुलिसकर्मियों को हटाकर दूसरी जगह तैनाती देने का सिलसिला जारी है। हाल में काठगोदाम थाने से भी दस लोगों की तैनाती चेंज की गई थी। कालाढूंगी थाना, लालकुआं थाना, काठगोदाम थाने में लंबे समय से कुछ पुलिसकर्मी तैनात थे। एक जगह पांच से सात साल तक टिके कर्मचारियों में सिपाहियों की संख्या ज्यादा थी। अब एसएसपी के निर्देश पर एसओजी में लंबे समय से टिके चार लोगों का भी तबादला कर दिया। सूत्रों की माने तो छंटनी करने के दौरान समय सीमा के साथ शिकायतों को भी ध्यान में रखा गया। जिसके बाद कालाढूंगी व लालकुआं थाने से करीब 30 से अधिक लोगों को दूसरी जगह शिफ्ट कर नए लोगों को पोस्टिंग दी गई। वहीं, 20 दिन पहले काठगोदाम थाने में बदलाव किया गया। अब एसओजी में इंचार्ज के अलावा कुल आठ लोग थे। इसमें एक युवक आफिस की जिम्मेदारी संभालता था। जिसके बाद एसएसपी ने करीब पांच साल से जमे चार सिपाहियों को थानों व अन्य जगहों पर भेज दिया। इनकी जगह नए जवानों को तैनाती मिलेगी। वहीं, बनभूलपुरा थाने से भी तीन दारोगा पहले ही दूसरी जगह भेज दिए गए थे। इन्हें भी लंबा वक्त हो गया था। पुलिस की स्पेशल टीम यानी एसओजी में शामिल होने के लिए पुलिसकर्मी सिफारिश और संपर्क का सहारा लेने में भी पीछे नहीं हटते थे। मगर इस बार सिफारिश काम नहीं आ सकी।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।