उत्तराखण्ड
18 नवम्बर 2020
लिंक न होने पर 2500 लोगों को राशन नहीं
जसपुर। नगर में 27 तो ग्रामीण क्षेत्रों में 56 राशन की दुकानें हैं। इन दुकानों से विभिन्न श्रेणी के 42500 कार्डधारक राशन लेते हैं। राशन कार्ड धारकों को आधार से सीडिंग करने को सरकार ने पिछले साल से अभियान चलाया हुआ है। परन्तु 2500 लोगों ने अभी तक लिंक नहीं कराया है कई बार कैंप भी लगाये गये। लेकिन, क्षेत्र के करीब 95 प्रतिशत लोग ही अपने कार्डों को आधार से जुड़वा सके। विभागीय अफसरों का मानना है कि शेष बचे कार्ड या तो फर्जी हैं या फिर उनमें से अधिकांश लोग जिंदा ही नहीं हैं।
जबकि कुछ लोग जानबूझकर कार्ड को आधार से जोड़ना नहीं चाह रहे हैं। इन सब वजह की चलते विभागीय कामों में दिक्कत पैदा हो रही है। पूर्ति निरीक्षक वीपी त्रिवेदी ने बताया कि कई बार के प्रयासों के बाद भी लोग आधार से नहीं जुड़ पाये है। इसके चलते उन्हें इस बार राशन नहीं दिया जायेगा। उन्होंने नागरिकों से जल्द ही राशन कार्डों को आधार से जुड़वाने की अपील की है पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जिन कार्डधारकों ने अभी तक भी कार्डों को आधार से नहीं जुड़वाया है। वह अपने आधार कार्ड (पूरे परिवार के), बैंक खाता के जरिये कार्ड को ऑफिस आकर लिंक करा लें।
Suryavansham Times
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।