उत्तराखण्ड
27 नवम्बर 2020
शादी समारोह में फायरिंग पुलिसकर्मियों ने बचाई जान
बाजपुर। शादी समारोह में हवाई फायरिंग करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर गुरुवार तड़के दबंगों ने फायरिंग कर दी। ताबड़तोड़ 13 राउंड फायरिंग से पुलिस टीम सकते में आ गई। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। हमले में प्रशिक्षु आईपीएस समेत अन्य पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल जान बचाई। बाद में पुलिस ने फायरिंग करने के आरोपियों एक व्यक्ति और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया।अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने बताया कि बुधवार रात हल्द्वानी रोड स्थित एक मैरिज पैलेस में विवाह समारोह चल रहा था। समारोह में केलाखेड़ा के ग्राम बरवाला निवासी संजीव पाठक और मनी मुड़िया गांव निवासी अनिल कुमार शर्मा भी पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि संजीव और अनिल के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि अनिल ने हवाई फायर कर संजीव को जान से मारने की धमकी दे डाली। इस पर संजीव पाठक ने देररात कोतवाली जाकर पुलिस को सूचना दी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आईपीएस सर्वेश पंवार ने पुलिस टीम के साथ आरोपी अनिल शर्मा के घर ग्राम मनी मुड़िया में सुबह करीब चार बजे दबिश दी। अनिल के घर पहुंचने पर पुलिस ने हूटर बजाये और माइक पर आरोपियों को घर से आने को कहा।काफी देर तक कोई बाहर नहीं आया तो पुलिस गेट से अंदर घुसने लगी। इसी बीच अचानक भीतर से पुलिस टीम पर फायरिंग होने लगीं। बताया जा रहा है कि अनिल और उसके दो बेटों ने लाइसेंसी बंदूकों से 13 राउंड फायर किये। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जवाब में पुलिस टीम ने भी तीन राउंड हवाई फायरिंग किए।बाद में पुलिस ने किसी तरह आरोपी अनिल, उसके बेटों विशाल शर्मा और तुषार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से 32 बोर की लाइसेंसी रिवाल्वर, 12 बोर की एक डबल बैरल बंदूक, 32 बोर के सात जिंदा कारतूस, 12 बोर के छह जिंदा कारतूस बरामद किये गये। पुलिस ने घर से दो कारें और एक ट्रैक्टर भी कब्जे में ले लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया। राजेश भट्ट, अपर पुलिस अधीक्षक, काशीपुर ने बताया कि पुलिस टीम आरोपियों को गिरफ्तार करने गई थी। पुलिस ने आरोपियों को आत्मसमर्पण के लिये कहा था। लेकिन, आरोपियों ने आत्मसमर्पण के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने बचाव में तीन राउंड फायर किए। इसके बाद आरोपी घर के पिछले दरवाजे से बाहर भाग निकले। पुलिस ने पीछा कर इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।