10वीं व 12वीं के रिजल्ट घोषित यहां करे चेक

10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन करने की तैयारी

Spread the love

नई दिल्ली
27 नवम्बर 2020
10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन करने की तैयारी
नई दिल्ली। राजधानी के निजी स्कूल 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन करने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि कई स्कूलों को अभी सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षा के लिए जारी तिथि का इंतजार है। माउंट आबू पब्लिक स्कूल रोहिणी की प्रिंसिपल ज्योति अरोड़ा का कहना है कि कोविड-19 से उपजी स्थिति के कारण प्री बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को स्कूल नहीं बुलाया जा सकता है। पिछले छह महीने से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं और टेस्ट भी ऑनलाइन दे रहे हैं। ऐसे में उनके लिए ऑनलाइन प्री बोर्ड परीक्षा कोई मुश्किल नहीं है। 21 दिसंबर से हम 12वीं के छात्रों की प्री बोर्ड परीक्षा ले रहे हैं। इसके लिए तीन घंटे का समय दिया जाता है। छात्र कापी लिखकर पोर्टल पर अपलोड करता है। अपलोड करने के लिए 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जा रहा है। छात्रों को इसका अभ्यास है और उनको परेशानी नहीं होती है। उनकी तकनीकी मदद के लिए स्कूल प्रबंधन ध्यान रखता है। उन्होंने बताया कि 10वीं के प्री बोर्ड से पहले मॉक प्री बोर्ड करते हैं।विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मयूर विहार फेस 1 के प्रिंसिपल डा.सतवीर शर्मा का कहना है कि यदि स्थिति नहीं संभली तो हम ऑनलाइन परीक्षा आयोजित करेंगे। लेकिन इसके लिए भी हमें शिक्षा निदेशालय के निर्देश का इंतजार है। हम लोग यह विचार कर रहे हैं कि सील लिफाफे में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका छात्रों को दी जाए। 4-4 अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उनको यह दिया जाए। अभिभावक इसका ध्यान रखें कि निर्धारित डेटशीट से पहले उसे छात्र न खोलें। जिस दिन परीक्षा होगी उस दिन उसे जूम एप के माध्यम से मॉनीटर किया जाएगा। उसके बाद उत्तर पुस्तिका दिए हुए मेल आईडी पर छात्र स्कैन करके भेजेगा, जिसे संबंधित शिक्षक चेक करेंगे। उनका कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए छात्रों को तीन घंटे का अभ्यास कराना आवश्यक है। हालांकि एक अन्य निजी स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि हमें सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा की डेटशीट का इंतजार है। उसके बाद हम 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा की तैयारी कराएंगे। उन्होंने कहा कि जो स्थिति है उसमें तो ऑनलाइन प्री बोर्ड कराने का ही विकल्प बचता है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *