हरियाणा
सांड ने निगला सोना, परिवार ने शुरू किया रोना
सिरसा। हरियाणा कें कालांवली इलाके में अजीब घटना घटी यहां एक महिला ने कचरे के साथ गलती से तीन तोले सोने के गहने कचरे में फेंक दिए. एक आवारा सांड ने कचरे से सब्जी के छिलके और वो सोने के गहने खा लिए। तब से उसे घर वाले चारा खिला रहे हैं लेकिन गहने अभी तक मिल नहीं सके हैं। उन्हांेने बताया किं उनका परिवार किसी की शादी में गया था। वहां से लौटने के बाद उनकी पत्नी ने गहने उतारकर सब्जी की टोकरी में रख दिए। थोड़ी देर बाद भूल से टोकरी में छिलकों समेत गहने भी कचरे में फेंक दिए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया तो पता चला कि गहने छिलकों के साथ एक आवारा सांड ने खा लिए हैं. यह देख सबने रोना शुरू कर दिया। बाद मेें सांड की खोज की गई और काफी मशक्कत के बाद उसे एक खाली जगह पर बांधा गया. तब से उसे हरा चारा और तमाम सारी चीजें खाने को दी जा रही हैं ताकि वो गहने निकाल दे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। पशु चिकित्सकों ने दूसरा तरीका सांड के ऑपरेशन का बताया है लेकिन इससे सांड की जान को खतरा है. परिवार वालों का कहना है कि अगर ऐसे वो सांड गहने नहीं निकालता तो वे ऑपरेशन नहीं कराएंगे, सांड की जान से खिलवाड़ नहीं करेंगे। सोने का भाव देखें तो तीन तोले यानी 30 ग्राम गहने लगभग 2 लाख के होते हैं जो कि काफी बड़ी रकम है।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।