उत्तराखण्ड
28 नवम्बर 2020
दस बजे के बाद बैण्ड बजा तो होगी कार्यवाही
काशीपुर। कोरोना संक्रमण के चलते देर रात तक बैंड बाजा बजवाने पर होगी कड़ी कार्यवाही होगी। नगर कोतवाल संजय पाठक ने आज बैंड यूनियन काशीपुर को कोतवाली बुलाकर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा यदि नगर में रात्रि 10 बजे के बाद बैंड बाजा बजाया गया तो सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि रात्रि 10 बजे से पहले पहले जो भी कार्यक्रम है उसे समाप्त कर ले अन्यथा नियमानुसार कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिस पर बैंड बाजा यूनियन ने उन्हें आश्वासन दिया है कि समय से ही वह बारात में बैंड बाजा बजाया करेंगे। यदि उनके द्वारा 10 बजे के बाद बैंड बाजा बजवाया गया तो पुलिस उनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही करेगी उन्होंने यह भी कहा की बैंड बाजे वालों पर 10 बजे के बाद कोई भी बाराती या दूल्हे के परिवार वाले कोई भी दबाव नहीं बनाएंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी दूल्हा के परिजनों की होगी
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।