उत्तराखण्ड
3 दिसम्बर 2020
अग्निकांड में प्रभावित 65 दुकानदारों को मिला मुआवजा
काशीपुर। नगर की दो मार्ह पूर्व हुए पुरानी सब्जी मंड़ी में भीषण अग्निकांड में प्रभावित 65 दुकानदारों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से बारह लाख बीस हजार की सहायता राशि के चेक बांटे गए। कुछ दुकानदारों ने नुकसान के मूल्यांकन पर आपत्ति जताते हुए विधायक हरभजन सिंह चीमा से शिकायत की। अग्निकांड पीड़ितों को बांटे सहायता राशि के चेक बुधवार को नगर निगम सभागार में विधायक हरभजन सिंह चीमा, मेयर उषाचैधरी और नगर आयुक्त/एसडीएम गौरवसिंघल ने सहायता राशि का वितरण किया।11 दुकानदारों को 50-50 हजार, 15 को25-25 हजार, 20 को 10-10 हजार, और19 दुकानदारों को 5-5 हजार रूपये केचैक सहायता राशि के रूप में दिए गए। चेक वितरण से पहले कुछ दुकानदारों नेअपनी नाराजगी जाहिर कर कहा कि उनका जितना नुकसान हुआ है आंकलन में उससे बहुत कम दिखाया गया है। विधायक ने दुकानदारों को समझाते हुए कहा कि किसी के साथ कोई पक्षपात नहीं हुआ है। नगरआयुक्त ने कहा कि दुकानदारों ने अपना नुकसान जितना दिखाया था, शासन ने उसपर संदेह जताया था जिसके चलते फिर से एक बार जांच कराई गई थी। आंकलनकरने वाले कर्मचारियों ने पूरी जांच कर नुकसान का ब्यौरा तैयार किया। इस दौरान खिलेंद्र चैधरी, आशीष गुप्ता अश्वनीछाबड़ा, प्रभात साहनी, अमन बाली, गुरविंदर चंडोक, निगम के कार्यालय अधीक्षक विकास शर्मा आदि थे।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।