नई दिल्ली
26 जनवरी 2021
राजपथ पर दिखी उत्तराखण्ड संस्कृति
नई दिल्ली। दुनियाभर में मौजूद करोड़ों भारतवासी आज 72वां गणतंत्र दिवस मना रहे हैं. देश के 72वें रिपब्लिक डे के मौके पर हर बार की तरह इस बार भी इंडिया गेट पर भव्य परेड का आयोजन । इस परेड के जरिए भारत पूरी दुनिया में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सुबह ही सोशल मीडिया पर पूरे देश को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस बार रिपब्लिक डे की परेड कई मायनों में बहुत खास होने जा रही है। ऐसा इसलिए, क्योंकि गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाली परेड में लड़ाकू विमान रफाल पहली बार उड़ान भरी इसके अलावा इस साल गणतंत्र दिवस परेड में निकलने वाली राज्यों की झांकियां भी बेहद खास रही।, जिसमें धार्मिक स्थलों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की परेड में राज्यों की झांकियों में इस बार देश के 4 बड़े मंदिर भी शामिल रहे। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर के साथ उत्तराखंड में मौजूद केदारनाथ धाम भी गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों में देखी। राम मंदिर और केदारनाथ धाम के अलावा आंध्र प्रदेश का लेपाक्षी मंदिर और गुजरात का सूर्य मंदिर भी झांकियों में अपने राज्य की संस्कृति का प्रदर्शन किया।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी है।