उत्तर प्रदेश
30 जनवरी 2021
वृन्दावन का कुंभ इस बार आकर्षण का केन्द्र, यूपी सरकार की तैयारियां जोरो पर
वृन्दावनं। कुंभ मेला में ब्राह्मण सेवा संघ का शिविर में कोलकाता के कारीगरों द्वारा बनाया गया विशाल गिरिराज पर्वत मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। 16 फरवरी से शुरू होने वाले इस कुंभ में, गिरिराज पर्वत के ऊपर कालिया नाग, संत, वानर, मयूर समेत अमृत कलश लिए खड़े गरुड़ भगवान भी भक्तों को दर्शन देंगे। शिविर के सह संयोजक कार्षि्ण नागेंद्र महाराज ने बताया कि शिविर में कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा 30 फुट ऊंचा, 30 फुट लम्बा, 20 फुट चैड़ा गिरिराज पर्वत बनाया जाएगा। 30 फुट ऊंचे गिरिराज पर्वत पर अमृत कलश को लेकर खड़े गरुड़ भगवान की 15 फुट ऊंची परतिमा दिखाई देगी। साथ ही कालिया नाग, संत, वानर एवं मयूर आदि की झांकी एवं मूर्तियां भी आकर्षण का केंद्र होंगे। अध्यक्ष आनंदबल्लभ गोस्वामी ने बताया कि 16 फरवरी से 25 मार्च तक आयोजित कुंभ मेला में विराट विप्र सम्मेलन, शोभायात्रा, सेवायत, आचार्य सम्मेलन, तीर्थ पुरोहित सम्मेलन, यमुना मुक्ति संकल्प सम्मेलन, जगद्गुरु-मंडलेश्वर संत-विद्वत सम्मेलन होंगे। साथ ही प्रख्यात कथा प्रवक्ताओं द्वारा श्रीमद्भागवत कथाओं का आयोजन भी किया जाएगा। जिनमें गो-भक्त संजीव कृष्ण ठाकुरजी, भागवत किंकर अनुरागकृष्ण शास्त्री कन्हैया, कार्षि्ण नागेंद्र, अनिरुद्धाचार्य, ब्रह्मचारी विमलचैतन्य, अभिषेककृष्ण शास्त्री, सुरेशचंद्र शास्त्री एवं चैतन्य किशोर कटारे द्वारा दिव्य श्रीमद्भागवत कथा की रसधारा प्रवाहित होगी।
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी