ई-टिकट की कालाबाजारी करते एक युवक को रंगेहाथ धरदबोचा

ई-टिकट की कालाबाजारी करते एक युवक को रंगेहाथ धरदबोचा

Spread the love

उत्तराखण्ड
10 फरवरी 2021
ई-टिकट की कालाबाजारी करते एक युवक को रंगेहाथ धरदबोचा
काशीपुर। रेलवे सुरक्षा बल ने रेलवे ई-टिकट की कालाबाजारी करते एक युवक को रंगेहाथ धरदबोचा। रेलवे की आईआरसीटीसी वेबसाइट पर क्षेत्र में ई-टिकट की कालाबाजारी करने का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार की शाम आरपीएफ निरीक्षक ओपी मीणा, उप निरीक्षक तरुण अत्री ने स्टाफ के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम दुर्गापुर गढ़ीनेगी स्थित टू ब्रदर्स कम्युनिकेशन शॉप पर छापा मारा। यहां पर 21 वर्षीय एक युवक पर्सनल यूजर आईडी बनाकर ई-टिकट की कालाबाजारी करते रंगेहाथ पकड़ा गया। उसकी निशानदेही पर टीम ने 5718 रुपये कीमत के 18 अदद तत्काल व सामान्य श्रेणी के ई-टिकिट बरामद किए। इनमें से 3086 रुपये कीमत के दो तत्काल और तीन सामान्य श्रेणी टिकट भी बरामद किए। जिनकी यात्रा अवधी शेष है। ई-टिकट की कालाबाजारी में प्रयुक्त बरामद नकदी, लेपटॉप, गोपनीय डायरी भी बरामद हुई। बरामद अधिकांश टिकट काशीपुर से दिल्ली के बनाए गए थे। आरपीएफ पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम गुरुचरण सिंह निवासी दुर्गापुर कुंडा बताया। आरपीएफ थाने में रेल अधिनियम की धारा 143 के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *