पटवारी और रजिस्ट्रार समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

पटवारी और रजिस्ट्रार समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

Spread the love

v

उत्तराखण्ड
11 फरवरी 2021
पटवारी और रजिस्ट्रार समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज
बाजपुर। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने हल्का पटवारी और रजिस्ट्रार समेत छह लोगों पर फर्जी बैनामा कराने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवक ने पटवारी और अन्य पर मिलीभगत कर उसके दादा की भूमि को फर्जी तरीके से किसी और के नाम कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बगवाड़ा, किच्छा निवासी बलदेव सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनके दादा स्व. गुरदीप सिंह पुत्र मिलावा सिंह ग्राम हुलसनगंज बरहैनी में निवास करते थे। 16 जनवरी 2010 को उनकी मौत हो चुकी है। उनके नाम ग्राम हुलसनगंज में कृषि भूमि माल कागजात में दर्ज है। इस भूमि को परिवार के लोगों ने देख-रेख के लिए हिस्सा बंटाई में दादा के सगे भाई महेंद्र सिंह पुत्र मिलावा सिंह को दे दी थी। आरोप है कि महेंद्र सिंह ने दादा के हिस्से की 0.0315 हेक्टेअर भूमि गांव की ही निवासी महेंद्र कौर पत्नी पाल सिंह के नाम कर दी है। इसमें 10 नवंबर 2014 को फर्जी तरीके से बैनामा करवा दिया गया है। इस काम में सुच्चा सिंह पुत्र बहादुर सिंह व कुलदीप सिंह पुत्र बग्गा सिंह भी शामिल हैं। यह आरोप भी लगाया है कि रजिस्ट्रार उपनिबंधक कार्यालय बाजपुर ने कागजातों का सही अवलोकन नहीं किया। साथ ही बरहैनी क्षेत्र के हल्का पटवारी ने सबकुछ जानते हुए दाखिल खारिज रिपोर्ट लगा दी। बलदेव सिंह ने आरोपी महेंद्र पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है। साथ ही अधिकारियों पर भी सुनवाई नहीं का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर महेन्द्र सिंह पुत्र मिलावा सिंह, महेन्द्र कौर पत्नी पाल सिंह निवासीगण ग्राम हुलसनगंज बरहैनी, सुच्चा सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी इटव्वा, कुलदीप सिंह पुत्र बग्गा सिंह निवासी हरसान, रजिस्ट्रार कानूनगो समेत हुलसनगंज क्षेत्र के हल्का लेखपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *