बिजली कटौती का रोस्टर जारी इन क्षेत्रों में रहेगी इस दिन बन्द

बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का लाभ उठाने का मौका

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 फरवरी 2021
बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल में छूट का लाभ उठाने का मौका
काशीपुर। राज्य के घरेलू, अघरेलूध्वाणिज्यिक श्रेणी के उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा भारी छूट दी जा रही है इस सम्बन्ध में अधिशासी अभियंता विद्युत ने बताया कि उपभोक्ताओं को विद्युत बकाया धनराशि मूल का भुगतान 18 मई तक करने पर लम्बित बिल भुगतान अधिभार राशि में शतप्रतिशत छूट होगी। उन्होंनेे बताया कि विद्युत बिल भुगतान करने हेतु जनप्रतिनिधियों, वार्ड मेम्बरों व लाउडस्पीकर के माध्यम से भी उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। उन्होनेे कहा कि यूपीसीएल के डिवीजनल व सब डिवीजन में आगामी 18 मई तक बकाया बिल भुगतान कर उपभोक्ता लाभ उठा सकते है। बिल जमा करने हेतु अवकाश दिवस में भी कलैक्शन सेन्टर खुले रहेगे। उन्होने बताया कि इस आशय का शासनादेश प्रबन्ध निदेशक यूपीसीएल द्वारा जारी किया गया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि जो उपभोक्ता बिल में दर्शायी गयी अवशेष राशि से सहमत नही है, वे इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए बिल संशोधन हेतु संलग्न प्रारूप-1 पर अपना प्रार्थना-पत्र सम्बन्धित खण्ड कार्यालय में पूर्ण साक्ष्यों के साथ प्राप्त करायेगें। खण्ड कार्यालय द्वारा प्राप्त ऐसे प्रार्थना-पत्रों की पावती दी जायेगी। सहायक अभियंता (राजस्व) का दायित्व होगा कि वे ऐसे समस्त प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण प्राप्ति की तिथि से 7 दिनों के भीतर सुनिश्चित करायेगें एंव इस आशय की सूचना लिखित अथवा दूरभाष पर उपभोक्ता को देगें।

अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक , Signal, Elyments, Pinterest,Medium, पर ज्वाइन करें और ट्विटर   और KOO app पर फॉलो करें I कमेंट में बताएं और न्यूज शेयर करें Suryavanshamtimes.com प्रदेश में ही नही देश में भी प्रतिष्ठित होती मीडियापोर्टल की हिंदी वेबसाइट है। www.suryavanshamtimes.com में हमें आपकी राय और सुझावों की जरुरत हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें suryavanshamtimes@gmail.com पर भेज सकते हैं या हमारे व्हाटसप, Signal नंबर 7037821378 पर भी संपर्क कर सकते हैं Suryavansham Times प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ,उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली,हरियाणा, हिमाचल, बिहार आदि प्रदेशो में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल बन कर सामने आया है आपके इस प्यार के लिए हमारा सम्पादक मण्डल आभार व्यक्त करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *