एटीएम चोरी कर व्यक्ति ने 62 हजार रूपये उड़ाये

बैंकों से कैश लेकर एटीएम में डालने के लिये कस्टोडियन एजेंट ने हड़प ली

Spread the love

एटीएम में डालने के लिए दी गई 16 लाख की रकम कंपनी के दो कस्टोडियन एजेंट ने हड़प ली। कंपनी के ब्रांच मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। रजनीगंधा कांप्लेक्स, नैनीताल रोड हल्द्वानी निवासी सीएमएस इंफो सस्टिम लिमिटेड हल्द्वानी के ब्रांच मैनेजर विजय सिंह ने काशीपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि वह कंपनी में वर्ष 2015 से नियुक्त है। उनकी कंपनी विभिन्न बैंकों के एटीएम में मांग के अनुरूप धनराशि बैंक से निकालकर कैश लोडिंग का काम करती है।

काशीपुर भी हल्द्वानी ब्रांच के अंतर्गत आता है। काशीपुर में बैंकों से कैश लेकर एटीएम में डालने के लिये कस्टोडियन एजेंट के रूप में मोहल्ला थाना साबिक, वार्ड नंबर 10 निवासी देवेश यादव पुत्र ओमप्रकाश और 148 बढ़पुरा मजरा, महेशपुर खेम, मानपुर मुरादाबाद निवासी वैभव भारद्वाज पुत्र चेतन स्वरूप शर्मा को रखा गया था। बताया कि मुरादाबाद रोड स्थित एक एटीएम में 27 जनवरी 2021 को नगदी खत्म हो गयी थी। इस एटीएम में कैश लोडिंग के लिये कंपनी ने देवेश और वैभव को भेजा था।

बताया कि 27 जनवरी 2021 को इन दोनों ने 20 लाख रुपये और फिर 29 जनवरी को सात लाख रुपये इस एटीएम में लोड करने की जानकारी दी। लेकिन, बाद में जब बैंक और एटीएम स्टेटमेंट चेक किये गये तो 16 लाख रुपये का हिसाब नहीं मिला। कंपनी मैनेजर सिंह ने बताया कि सभी स्तर पर जांच के बाद साफ हुआ कि दोनों आरोपियों ने साजिश रचकर कंपनी के 16 लाख रुपये का गबन किया है। उन्होंने पुलिस को संबंधित दस्तावेज भी सौंपे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर देवेश और वैभव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *