उत्तराखण्ड
24 फरवरी 2021
पीएसी की महिला आरक्षी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
रुद्रपुर। पीएसी की महिला आरक्षी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। आनन-फानन में महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। घटना से अधिकारियों में खलबली मच गयी। महिला को पति के निधन के बाद पीएसी में नौकरी मिली थी। घटना की वजहों का पता नहीं लग सका है। पुलिस और पीएसी अधिकारी जांच में जुट गये हैं। जानकारी के अनुसार 31वीं वाहिनी पीएसी के महिला दल में तैनात आरक्षी एकता चैधरी शांति विहार की हंस विहार कॉलोनी में अपनी बेटी संग रहती हैं। कुछ साल पहले पति के निधन के बाद उनकी तैनाती पीएसी में हुयी थी। बताया जा रहा है कि मंगलवार दोपहर बाद एकता अचानक अपने घर से निकलीं और बाहर खड़ी स्कूटी से पेट्रोल निकालने के बाद खुद पर छिड़ककर आग लगा दी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जुटे और किसी तरह आग बुझाकर एकता को जिला अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर सेनानायक ददन पाल, सहायक सेनानायक पीडी जोशी और अन्य अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गये। अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार महिला आरक्षी करीब 40 प्रतिशत झुलस गयी हैं। उन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। इस पर अधिकारियों ने एक पीएसी जवान को भी एंबुलेंस में साथ भेज दिया। अधिकारियों के अनुसार फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि एकता ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। बताया जा रहा है कि पड़ोसियों ने पूछताछ में बताया कि एकता कुछ समय से मानसिक अवसाद में थीं। पीएसी अधिकारियों के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।