उत्तराखण्ड
13 मार्च 2021
हाईवे पर डंपर ने किशोर को रौंदा मौके पर उसकी मौत
बाजपुर। नगर में नेशनल हाईवे-74 पर गलत दिशा से आ रहे डंपर ने 14 वर्षीय किशोर को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना से नाराज लोगों ने वाहन चालक को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक मौके से फरार हो गया। इससे नाराज लोगों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया। इससे हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। गांव कनौरा निवासी तौफील का बेटा मोहम्मद अर्श(14) शुक्रवार की शाम किसी काम से राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पार कर रहा था। इस बीच गलत दिशा से आ रहे डंपर चालक ने अर्श को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में अर्श की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोग तेजी से घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को आता देख डंपर चालक फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर दोनों तरफ जाम लगा दिया। इससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई। प्रदर्शनकारी डंपर चालक को पकड़ने की मांग करने लगे। इधर, हंगामे की सूचना पर सीओ दीपशिखा अग्रवाल, कोतवाल संजय पांडे, एसएसआई जसविंदर सिंह और आसपास के थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने लोगों को समझाकर जाम खोलने के लिए कहा, लेकिन लोग डंपर चालक को पकड़ने की मांग पर अड़ गए। कुछ देर बाद पुलिस ने डंपर स्वामी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद लोगों ने जाम खोला। वहीं पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।