ब्रेकिंग न्यूज - प्रदेश में नई लाइडगाइन जारी अब यह है प्रतिबन्ध

कोरोना की सफर नहीं धमी तो नाइट क‌र्फ्यू

Spread the love

चण्डीगढ़
15 मार्च 2021
कोरोना की सफर नहीं धमी तो नाइट क‌र्फ्यू
चंडीगढ़। प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामले की चाल धीमी नहीं हुई तो इस सप्ताह नाइट क‌र्फ्यू की मार फिर से झेलनी पड़ेगी। चंडीगढ़ प्रशासक वीपी सिंह बदनौर कोविड वॉर रूम मीटिग में इस पर निर्णय लेंगे। अधिकारियों से शहर के हालात पर रिपोर्ट लेने के बाद सख्ती के आदेश होंगे। कोरोना के मामले बढ़ने पर पंजाब के नौ जिलों में नाइट क‌र्फ्यू लगाया जा चुका है। लेकिन इससे भी मामले नहीं रुक रहे अब कुछ और सख्ती की तैयारी हो रही है। इस कड़ी में मोहाली में पहले से नाइट क‌र्फ्यू लागू है। चंडीगढ़ में भी कोरोना की रफ्तार थम नहीं रही है। अब रोजाना 100 से अधिक केस आ रहे हैं। चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला आपस में कनेक्टेड हैं। लाखों लोगों की रोजाना तीनों जगह आवाजाही रहती है। ऐसे में सख्ती केवल एक शहर में करने से कुछ नहीं होगा। पहले की तरह ट्राईसिटी में ही एक जैसे नियम होंगे तभी वायरस पर पहले की तरह नकेल कसी जा सकेगी। प्रशासक बदनौर पहले ही नाइट क‌र्फ्यू लगाने के संकेत दे चुके हैं। पिछले सप्ताह कार्यक्रमों में गेस्ट की संख्या सीमित की गई थी। ओपन एरिया के आयोजन स्थलों में अब केवल 200 और इनडोर में 100 गेस्ट ही शामिल हो सकते हैं।

मार्केट में ऑड-ईवन की तैयारी
मार्केट में अनियंत्रित भीड़ का आलम जारी है। अब तो हालत यह है कि कई दुकानदार और वर्कर्स तक मास्क नहीं लगा रहे। आम लोग तो पहले से ही नियमों की धज्जियां उड़ा घूम रहे हैं। इसको देखते हुए प्रशासन एक बार फिर से मार्केट में ऑड-ईवन फार्मूला लागू करने की तैयारी कर रहा है। जिससे मार्केट में सभी दुकान खुलने की बजाए एक दिन ईवन नंबर और दूसरे दिन ऑड नंबर की दुकानें खुलेंगी। पहले लॉकडाउन के दौरान भी ऑड-ईवन लागू था। शुक्रवार तक इसकी घोषणा हो सकती है।

टूरिस्ट प्लेस पर सख्ती
टूरिस्ट प्लेस पर भीड़ सबसे अधिक रहती है। खासकर सप्ताह के अंतिम दिनों में हालात ज्यादा खराब होते हैं। अब प्रशासन की टीमें सिविल ड्रेस में पहले की तरह टूरिस्ट प्लेस पर मौजूद रहेंगी। जो मास्क नहीं पहनने और उचित दूरी नहीं रखने वालों के चालान करेंगी। सुखना लेक और रॉक गार्डन में सख्ती ज्यादा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *