दिल्ली
17 मार्च 2021
पीएम मोदी की बैठक जारी – इन राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू
नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने एक बार फिर लोगों की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना के खौफ के बीच केंद्र और राज्य सरकारें अलर्ट हो गई है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के साथ बंदिशें भी अब बढ़ने लग गई हैं. कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. इसके अलावा कुछ शहरों में लॉकडाउन भी लगाया जा चुका है. इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक कर रहे है बैठक में बंगाल की मुख्यंमंत्री, यूपी के मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री शामिल नहीं। यह बैठक वर्चुअल है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी मुख्यमंत्रियों से फीडबैक लें रहे है बता दें कि पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश सरकारों ने अपने राज्यों में नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी है। वहीं कर्नाटक सरकार सप्ष्ट कर चुकी है कि अगर लोगों ने सावधानी नहीं बरती तो कड़ाई करेंगे।
हम आपसे से अपील करते है कि उचित दूरी बनाये रखें मास्क अवश्य लगाये भीड भाड वाली जगह पर जाने से बचे, सरकार द्वारा बनाये गये नियमों का पालन करे।