उत्तर प्रदेश
20 मार्च 2021
एसडीएम आवास पर पथराव
बाराबंकी। एसडीएम रामसनेहीघाट आवास के सामने बने कमरों को धाद्दमक स्थल बताकर अवैध कब्जा करने वालों के समर्थन में करीब सौ लोगों ने शुक्रवार की रात करीब सवा आठ बजे एसडीएम आवास की तरफ ईंट व पत्थर फेंके। सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बचे, हालाकि एक बाइक सहित कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। अचानक भीड़ ने पथराव किया तो सुरक्षाकर्मी अवाक रह गए। लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर ईंट-पत्थर पूरी तरह बिखरे पड़े हैं। मौके पर संयुक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम दिव्याशु पटेल सहित रामसनेहीघाट कोतवाली पुलिस के अलावा आसपास के थानों की पुलिस पहुंची। जिला मुख्यालय से डीएम डा. आदर्श सिंह, एसपी यमुना प्रसाद, अपर जिलाधिकारी संदीप गुप्ता, एएसपी मनोज पाडेय, एसडीएम सदर अभय कुमार पाडेय व सीओ सिटी सीमा यादव भी पहुंच गईं।पत्थरबाजी करने वालों को पुलिस तहसील के सामने स्थित सुमेरगंज के घरों में खोज रही है। पीएसी बल भी बुलाया गया है।उल्लेखनीय है कि एसडीएमध्संयुक्त मजिस्ट्रेट दिव्याशु पटेल ने कमरों पर अवैध रूप से काबिज दो लोगों से नाम-पता पूछा तो वह भाग निकले थे। इस पर एसडीएम ने जमीन की पैमाइश कराई तो वह तहसील के खाते में निकली। एसडीएम ने कमरों के सामने बैरीकेडिंग करवा दी। एसडीएम के निर्देश पर पुलिस अवैध कब्जेदारों का उनका पता लगा रही थी। इस मामले में दो दिन पहले एक किसान संगठन के पदाधिकारी ने एसडीएम को फोन कर कमरों को धाद्दमक स्थल बातकर कब्जेदारों की सिफारिश की थी। एसडीएम ने पदाधिकारी को इस मामले में हस्तक्षेप से साफ इन्कार कर दिया था। एसडीएम व पदाधिकारी की बातचीत की आडियो रिकाड्डडग भी खूब वायरल हो रही है।घटना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। अराजकता फैलाने वालों की तलाश में सुमेरगंज, भिटरिया में पुलिस दबिश दे रही है।