उत्तराखण्ड
6 अप्रैल 2021
अब जिले में नहीं लगेंगे कोई मेले
रूद्रपुर। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह ने पत्रकार वार्ता कि जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए आम जन का प्रशासन को सहयोग करना बेहद जरूरी है क्षेत्र के लोगों से अपील है कि वो प्रशासन का सहयोग करें ताकि हम सभी कोरोना के खिलाफ चल रही इस लड़ाई में जीत हासिल कर सके। उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर है ऐसे में इससे बचने के लिए हम सभी को कोविड-19 के नियमों का पालन करना जरूरी है उन्होंने कहा कि घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाये नहीं तो चेकिंग के दौरान चालान किये जायेंगे। उन्होने कहा कि जनपद में कही भी मेले व भीड-भाड को भी लगने नहीं दिया जायेंगा। इसके लिए सभी थाने चैकी, व कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित कर दिया है।
