कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से कई बीमार

Spread the love

उत्तराखण्ड
15 अप्रैल 2021
कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से कई बीमार
रूद्रपुर। कुट्टू के आटे की पूड़ी खाने से बुधवार को शहर में अलग-अलग स्थानों पर नौ लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। फूड पॉयजनिंग की आशंका पर अफरातफरी के बीच सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज की बाद सभी की हालत स्थिर है। रम्पुरा निवासी एक ही परिवार के चार लोगों को फूड पॉयजनिंग की शिकायत पर रामपुर रोड स्थित नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने डॉक्टरों को बताया कि मंगलवार रात व्रत के दौरान कुट्टू के आटे की पूड़ी खाई थी। इसके एक घंटे बाद उन्हें उल्टी दश्त शुरू हो गए। अस्पताल के एमडी डॉ. प्रदीप अदलखा ने बताया कि इलाज के बाद सभी की हालत स्थिर है। सभी ने कुट्टू का आटा खाया था। उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती रम्पुरा निवासी जानकी देवी, उनके पुत्र सौरभ व अंकुर और बहू शिल्पी रस्तोगी की हालत अब सामान्य है। उन्होंने बताया कि रुद्रपुर बाजार क्षेत्र निवासी पलक, पूनम, राघव और राकेश की भी कुट्टू का आटा खाने से तबीयत बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत की हालात सामान्य है। डॉ. अदलखा ने बताया कि भर्ती लोगों को फूड पॉयजनिंग होने की आशंका है। उधर, रुद्रपुर निवासी एक व्यापारी अश्विनी बजाज की भी भी कुट्टू का खाने से तबीयत बिगड़ गई। उन्हें रुद्रपुर के फुटेला अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के बाद हालत सामान्य है। व्यापारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। व्यापारी ने बताया कि उन्होंने रुद्रपुर बाजार की एक दुकान से कुट्ट का आटा खरीदा था। इसे खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *