दीपावली पर्व को लेकर रौनक बाजारों में नजर आने लगी

मूल्य से ज्यादा दाम लेने वालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
23 अप्रैल 2021
मूल्य से ज्यादा दाम लेने वालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू
काशीपुर। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को मौका समझते हुए कुछ व्यापारियों ने भुनाना शुरू कर दिया है। बाजारों में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ानी शुरू कर दी गई हैं। दाल, तेल, घी सहित कई चीजें महंगी हो गई हैं। ऐसे में जमाखोरी और कालाबाजारी की आंशका बढ़ गई है। इसे रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारियों ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिघल के निर्देश पर दैनिक उपभोग की आवश्यक वस्तुओं की फुटकर कीमतों को लेकर बैठक की। खाद्य वस्तुओं के तय मूल्य से ज्यादा लेने वालों पर नकेल कसने की कवायद शुरू कर दी है। दरअसल पिछले कुछ दिनों से बाजार में आवश्यक वस्तुओं की कीमतें लगातार बढ़ रही थी, जबकि इन वस्तुओं की कोई कमी भी बाजार में नहीं थी। लोग भी इससे परेशान थे। प्रशासन तक भी यह जानकारी पहुंच रही थी। मामले को लेकर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को फोन और इंटरनेट मीडिया के जरिये कई शिकायतें मिलीं। सिघल ने बताया कि वस्तुओं की कीमतों के निर्धारण के संबंध में व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारियों से बात की गई और वस्तुओं की निर्धारित कीमत से ज्यादा वसूलने पर दुकान को सील करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वस्तुओं की दाम पर निगरानी रखने के लिए मंडी सचिव स्तर पर टीम भी गठित की जा रही है जो पिछले वर्ष की भांति खुले खाद्य पदार्थ के साथ सब्जी व फल नियंत्रण के लिए मॉनिटरिग करेगी। इसमें रोजाना आपूद्दत मिलने के अनुसार ही एक निर्धारित रेट तय किया जाएगा, जिससे अधिक दाम वसूलने पर कार्रवाई होगी। इसके अलावा एक फ्लाइंग स्कवाड टीम बनाई गई है, जो दुकानों पर औचक निरीक्षण का काम भी करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *