फेक न्यूज पर पुलिस सख्त, कार्यवाही करने की चेतावनी

फेक न्यूज पर पुलिस सख्त, कार्यवाही करने की चेतावनी

Spread the love

उत्तराखण्ड
25 अप्रैल 2021
फेक न्यूज पर पुलिस सख्त, कार्यवाही करने की चेतावनी
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस मुस्तैदी से कोरोना काल में मित्र पुलिस भूमिका निभा रही है , कानून व्यवस्था के साथ साथ मददगार की भूमिका में अपने आप को स्थापित करने का सफल प्रयास कर रही है । साथ ही फेक न्यूज के प्रसार को रोकने के लिए समय समय पर कड़े कदम भी उठा रही है , ऐसा ही मामला कल श्याम से देखने मे जब वाट्सएप्प ग्रुप व सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर नई कोविड गाईड लाइन के नाम पर फेक मैसेज तेजी से फैलने लगा जिसको रोकने के लिए आज सुबह उत्तराखण्ड पुलिस ने सोशल मीडिया में उसे फेक मैसेज बताया साथ ही इस प्रकार के मैसेजों का प्रसार करने वालों पर कड़ी चेतावनी देते हुए विधिक कार्यवाही करने को कहा ।

उत्तराखण्ड पुलिस का आधिकारिक बयान
राज्य सरकार की नई गाइडलाइन विषयक सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही खबर पूरी तरह से अफवाह और भ्रामक है। ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है। यह गाइडलाइन राजस्थान सरकार द्वारा जारी की गई है। इसका उत्तराखंड से कोई संबंध नहीं है। अतः ऐसी भ्रामक खबरों पर ध्यान न दें, जो भी इस प्रकार की भ्रामकता फैलायेगा, उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

हम भी आपसे अपील करते है कि बिना जानकारी व पक्की किये कोई न्यूज मैसेज का प्रसार न करें जिससे आप परेशानी में आये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *