उत्तराखण्ड
29 अप्रैल 2021
ज्यादातर रोगी डर और तनाव से दम तोड़ रहे
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का प्रसार तेजी से होने के कारण ज्यादातर रोगी डर और तनाव से दम तोड़ रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के अनुसार डर और तनाव से शरीर की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) घटने के अलावा ऑक्सीजन स्तर भी असंतुलित हो जाता है। इच्छा शक्ति कमजोर होने से दवाओं का अनिवार्य प्रभाव कम हो जाता है। यही कारण है कि कई लोगों के कोरोना क्षमताओं में कई भागों के काम न करने की शिकायतें सामने आ रही हैं। राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के असिस्टेंट प्रोफेसर और वरिष्ठ फिजीशियन डॉ0 जनेंद्र कुमार ने बताया कि गंभीर बीमारी में मन में अगर डर घर कर जाए तो हार्ट अटैक, किडनी फेल्योर सहित मल्टी ऑर्गन खराब होने की समस्या बढ़ जाती है।।