केरल
8 मई 2021
अब इस राज्य में 16 मई तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन
केरल। राज्य में गुरुवार को कोरोना के 42 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आए। वहीं 63 लोगों की घातक वायरस की चपेट में आने से मौत हो गई। इसे देखते हुए प्रदेश की विजयन सरकार ने प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया। दक्षिणी राज्य केरल में कोरोना ने फिर से कहर मचाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के रेकॉर्ड मामले सामने आए हैं। 24 घंटों के भीतर 42 हजार 464 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है। वहीं एक दिन में 63 लोगों की इस महामारी से मौत भी हो गई। कोरोना से प्रदेश में बिगड़ते हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने केरल में संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। यह शनिवार से लागू होगा और 16 मई तक जारी रहेगा।