उत्तराखण्ड
5 जून 2021
बाजार में भीड़ नहीं थम रही कैसे मिलेगी ढील
काशीपुर। बाजार के अंदर लोगों की भीड़ थमने का नाम नहीं ले रही है। कोरोना के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में सरकार कैसे ढील देने का तैयार हो सकती है आज दिन निकलते ही बाजार की सड़कों पर दूर-दूर तक भीड़ नजर आ रही है। शनिवार भी शहर में भीड़ कम नहीं दिखी है। शनिवार का दिन निकला और बाजार की ओर लोग चल दिये हैं। सुबह को आठ बजे बाजार के हालात ऐसे थे जैसे दोपहर के समय हों। यहां परचूनी की दुकानों पर बेहिसाब भीड़ नजर आ रही थी। भीड़ यहां झुंड लगाये हुये थे इसके बाद भी दुकानदार कुछ कहने को तैयार नहीं थे। शहर के बाजार में कोतवाली पुलिस भी कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिये सड़कों पर नहीं दिखी। शहर के मेन बाजार, रतन सिनेमा रोड, डाक्टर लाइन, पंसारी बाजार सहित इलाकों में भीड़ देखने को मिल रही है। यहां तमाम लोग बिना मास्क लगाये ही जा रहे हैं और सामाजिक दूरी का पालन तक नहीं कर रहे हैं। इससे कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं हो पा रहा है।