राज्य में राशन कार्ड धारकों को मिलेगी अब चने की दाल

राज्य में राशन कार्ड धारकों को मिलेगी अब चने की दाल

Spread the love

उत्तराखण्ड
22 जून 2021
राज्य में राशन कार्ड धारकों को मिलेगी अब चने की दाल
देहरादून। प्रदेश के करीब 23.80 लाख राशनकार्डधारकों को लंबे अरसे बाद एक बार फिर चना दाल मिलेगी। मुख्यमंत्री दालपोषित योजना के तहत केंद्र से मसूर और तुअर दाल पाने की राज्य सरकार की कोशिश सफल नहीं रही है। अलबत्ता चना दाल लेने की हरी झंडी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री दालपोषित योजना के तहत प्रदेश के सभी राशनकार्डधारकों को दो किलो दाल सरकार उपलब्ध करा रही है। वर्ष 2019 में प्रारंभ हुई इस योजना के अंतर्गत शुरुआती महीनों में राज्य के उपभोक्ताओं को चना दाल उपलब्ध कराई गई थी। बाद में राज्य सरकार के प्रयास रंग लाए तो राशनकार्डधारक परिवारों को तुअर, मसूर और उड़द की दाल भी उपलब्ध कराई जा चुकी है। बाजार की तुलना में सस्ती दर पर दाल मुहैया कराने की इस योजना का लाभ उपभोक्ताओं को खूब मिल रहा है। चना दाल की कीमत क्या रहेगी, अभी यह तय नहीं हो सका है। इसकी कवायद चल रही है। बाजार की तुलना में 15 से 20 रुपये कम कीमत पर दाल उपलब्ध होना तय है। खाद्य सचिव सुशील कुमार ने बताया कि अभी तीन हजार मीट्रिक टन चना दाल खरीदने की अनुमति केंद्र से मिल चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *