उत्तराखण्ड
टिहरी झील को विश्व पटल पर लाने के प्रयास
19 दिसम्बर 2019
देहरादून (अनुराग सारस्वत)। जमरानी बांध के लिए ₹2584 करोड़, टिहरी झील में पर्यटन विकास के लिए ₹1200 करोड़ तथा देहरादून को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने के लिए ₹1400 करोड़ की राशि स्वीकृत करने के लिए मा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मुख्यमंत्री ने हार्दिक आभार। 14 MW क्षमता के जमरानी बांध से तराई भाबर क्षेत्र को बिजली, पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सकेगा। यह महत्वाकांक्षी परियोजना भाबर की लाइफलाइन है।
टिहरी झील को विश्व पटल पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। केंद्र सरकार के वित्तीय सहयोग से यहां इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास तथा सी-प्लेन संचालन से पर्यटन गतिविधियों को नया आयाम मिलेगा। रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
जुड़े रहिये हमारे साथ ऐसी ही ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए
अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें