उत्तराखण्ड
12 जुलाई 2021
उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ेगा
देहरादून। उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ेगा। साथ ही सरकार वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने के निर्णय का अधिकार डीएम को देने जा रही है। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने यह जानकारी दी। उनियाल ने बताया कि पर्यटन स्थलों पर साप्ताहिक बंदी का दिन तय करने का अधिकार अब डीएम को देने जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते और बढ़ाया जाएगा। साथ ही बाहर से उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने पर कोरोना रिपोर्ट का परीक्षण किया जाएगा। बाजार खुलने की अवधि पर सोमवार को निर्णय लिया जाएगा। वहीं, इस संबंध में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने भी संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों से बात की। माना जा रहा है कि केंद्र सरकार के दखल के बाद राज्य सरकार वीकेंड पर पर्यटन स्थलों को खोलने का फैसला संबंधित जिलाधिकारियों को दे सकती है।