उत्तराखण्ड
12 जुलाई 2021
बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक घायल एक फरार
रूड़की। नगर में बाइक सवार बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। जिसमें पुलिस की ओर से चलाई गई गोली से एक बदमाश घायल हो गया। वहीं दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाशी के लिए पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में कांबिंग की जा रही है पुलिस के अनुसार रुड़की में रविवार सुबह 11.00 बजे रेलवे स्टेशन के समीप बदमाशों ने सुनीता देवी निवासी पूर्वावर्ली से चेन लूटी थी इसके बाद यह बदमाश देहरादून चले गए देहरादून में भी इन्होंने कोई लूट की उसके बाद यह बदमाश फिर से रुड़की आए और फिर से एक और लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके बाद से पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही थी। पुलिस को रविवार रात सूचना मिली कि बाइक सवार बदमाश तांशीपुर और पाडली गुर्जर को जाने वाले रास्ते से जा रहे हैं।जिसके बाद मंगलौर कोतवाली पुलिस और गंगनहर कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी की। घेराबंदी होने पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक बदमाश के पांव में गोली लग गई पुलिस ने गोली लगने के बाद घायल बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लिया और उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले गए। इसके साथ ही फरार हुए बदमाश की तलाश के लिए पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी। घायल बदमाश का नाम साजिद उम्र 36 पुत्र शमशाद मोहल्ला लकीपूरा निशादी केट मेरठ बताया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों को जब पुलिस ने घेरने का प्रयास किया तो उनकी ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई जबाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हुआ है फरार की तलाश की जा रही है।