उत्तराखण्ड
19 जुलाई 2021
जब खतरे में पड़ी जान तक बस में मची चीख पुकार
टनकपुर। रोडवेज चालक ने नशे में धुत कई जिंदगियों को खतरे में डाल दिया। बताया गया हल्द्वानी से चला बस चालक करीब 150 किमी दूर भिंगराड़ा तक अकेले ही शराब की तीन बोतल गटक चुका था। लगातार बस अनियंत्रित होती देख यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस बस ने एक कार को भी टक्कर मारी। आखिरी स्टेशन पहुंचने से पहले ही यात्री बस से उतरकर दूसरे वाहनों से गंतव्य को जाने को विवश हुए। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को हल्द्वानी डिपो की बस यूके07पीए,4183 रीठा साहिब के लिए रवाना हुई। हल्द्वानी से टनकपुर तक यह बस यात्रियों से पैक थी। इस बीच चालक सुंदर सिंह एक बोतल शराब गटक चुका था। टनकपुर से चम्पावत को निकलने के दौरान इस बस में करीब 15 यात्री ही सवार थे। यात्रियों के मुताबिक इस बीच आरोपी चालक ने सूखीढांग, चल्थी समेत कई स्थानों पर और शराब पी। चम्पावत पहुंचने तक चालक नशे में मदहोश हो गया था। लोहाघाट से बस में करीब सात-आठ यात्री ही सवार थे। बिरगुल पहुंचने तक चालक लगभग होश खो बैठा था, इससे यात्रियों में चीख पुकार मचने लगी। भयभीत सभी यात्री बिरगुल में ही उतर गए। इसके बाद चालक खाली बस लेकर रीठा साहिब के लिए रवाना हो गया। भिंगराड़ा से आगे इस बस ने एक कार को भी टक्कर मारी। इससे पूर्व यात्री बस चालक के नशे में धुत होने की सूचना पाटी थाना पुलिस को दे चुके थे। पाटी थाने के प्रभारी एसओ विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने करीब 50 किमी दूर जाकर रीठा पहुंचने से पहले ही बस को कब्जे में लेते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया था। प्रभारी एसओ ने बताया कि बस को सीज कर दिया गया है। साथ ही चालक का चालान काट दिया गया है। बताया कि तहरीर मिलने पर आरोपी चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।