उत्तराखण्ड
25 जुलाई 2021
यात्रीगण कृपया ध्यान दे – ट्रेन से राज्य में आने वालों के लिए महत्वपूर्ण
देहरादून। अगर आप ट्रेन से सफर कर उत्तराखंड आ रहे है या कहीं जाने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। क्योंकि अब ट्रेन से उत्तराखंड आना आसान नहीं है। प्रशासन ने कोरोना रोकथाम को देखते हुए उत्तराखंड में आने वाले यात्रियों के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब ट्रेन से हरिद्वार आने वाले यात्रियों को अपने साथ 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट लाना होगा, नहीं तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल की वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक उत्तराखंड पुलिस के महानिरीक्षक वी मुरुगेशन की ओर से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार नियमों का पालन करते हुए इस वर्ष 25 जुलाई से 6 अगस्त तक होने वाले कांवड़ मेले पर रोक लगा दी गई है। इस बीच कांवड़ यात्रियों के उत्तराखंड आने की आशंका के चलते राज्य सरकार की ओर से रेल यात्रियों के लिए कड़े नियम लागू किए गए हैं। रेल से उत्तराखंड आने वाले यात्रियों को अनिवार्य रूप से नेगेटिव 72 घंटे के भीतर की आर्टिफिशाल नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी तथा उत्तराखंड राज्य की वेबसाइट http://smartcitydehradun.uk.gov.in पर पंजीकरण कराना भी अनिवार्य है।
इस सम्बन्ध में रेल प्रशासन द्वारा कदम उठाए जा रहे हैं। रेल द्वारा उत्तराखंड राज्य को जाने वाले यात्रियों को http://smartcitydehradun.uk.gov.in की वेबसाइट द्वारा तथा महत्वपूर्ण स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के द्वारा कांवड़ यात्रा के स्थागन व अन्य निर्देशों के विषय में सूचित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से रेल माध्यम से आने वाले यात्रियों को इन दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में सूचित करने के लिए मुख्यालय को सूचित किया गया है ताकि सम्बंधित जोनल रेलवे को इस सम्बन्ध में उचित कार्यवाही हेतु सूचित किया जा सके।