उत्तराखण्ड
29 जुलाई 2021
उत्तराखण्ड 12वीं का रिजल्ट कल
देहरादून। उत्तराखंड से विद्यार्थियों जोे रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। आईसीएससी का रिजल्ट आने के बाद अब केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) का भी रिजल्ट आने की तारिख का ऐलान हो गया है। बोर्ड ने 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने की तिथि घोषित कर दी है।
12वीं का रिजल्ट 30 जुलाई को जारी किया जाएगा। जबकि, 10वीं के छात्रों को रिजल्ट के लिए करीब पांच दिन का और इंतजार करना होगा। बताते चलें कि हजारों छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
दरअसल सीबीएसई ने पहले 20 जुलाई को रिजल्ट घोषित करने का मन बनाया था, लेकिन देरी के चलते अब 30 जुलाई को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। ऐसे में 12वीं कक्षा का परिणाम 30 जुलाई को जारी किया जाएगा। जबकि, 10वीं कक्षा का परिणाम अगस्त के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा निर्धारित समय-सीमा के अनुसार ही बोर्ड द्वारा सीबीएसई कक्षा 10 रिजल्ट 2021 तैयार किये जा चुके हैं और रिजल्ट की घोषणा की तैयारी के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। काफी संभावना है कि सेकेंड्री के नतीजे कल घोषित किये जाएं।
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. नीता तिवारी ने कहा कि 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य तेजी से चल रहा है। 31 जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा। छात्रों के 9वीं, दसवीं और 11वीं के अंकों को देखकर परीक्षाफल तैयार किया जा रहा है। परीक्षाफल से असंतुष्ट छात्र एक महीने के अंदर आवेदन कर सकते हैं।