साबुन बनाने की दो फैक्ट्रियों में लगी आग

इंक फैक्ट्री में लगी आग, काले धंुए से पटा आसमान

Spread the love

उत्तर प्रदेश
16 अगस्त 2021
इंक फैक्ट्री में लगी आग, काले धंुए से पटा आसमान
गाजियाबाद। नगर के पांडवनगर में स्थित एक इंक फैक्ट्री (स्याही) बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार की सुबह भयंकर आग लग गई। आग के चलते लाखों का माल और कई गाड़ियां जलकर राख हो गईं। गनीमत रही कि छुट्टी का दिन होने के चलते इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। इसके लिए दो फोम टेंडर और तीन वाटर ब्राउजर समेत कुल 14 दमकल वाहनों का इस्तेमाल किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों के फटने की वजह से आग ने विकराल रूप लिया था। इस फैक्ट्री में प्रिंटिंग में इस्तमाल होने वाली इंक बनती है। फैक्ट्री में रखे केमिकल भरे ड्रमों के फटने की वजह से देखते ही देखते यह आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और आग की लपटें आसमान को छूने लगीं। केमिकल से उठ रहे घने काले धुएं से आसपास के इलाके में शाम ढलने का एहसास होने लगा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *