उत्तर प्रदेश
20 अगस्त 2021
पंजाब में किसान आंदोलन पंजाब जाने वाली कई ट्रेन निरस्त देखे लिस्ट
मुरादाबाद। पंजाब में लुधियाना के पास किसानों ने गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने के मांग को लेकर रेलवे लाइन पर धरना देना शुरू कर दिया है। इसके चलते मुरादाबाद में दो, बरेली में दो और हरिद्वार में एक ट्रेन को निरस्त कर दिया है। पंजाब से आने वाली बेगमपुरा व पंजाब मेल शनिवार सुबह आठ बजे आने की संभावना है। लुधियाना-जालंधर के बीच रेल लाइन पर शुक्रवार दोपहर 3.50 बजे किसानों ने धरना शुरू कर दिया है। पंजाब सरकार से गन्ना का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन को देखते हुए ट्रेन यातायात रोक दिया गया। रेलवे लाइन पर धरना शुरू होने के बाद रेलवे प्रशासन ने मुरादाबाद की ओर से आने वाली ट्रेनों को जालंधर और जालंधर की ओर जाने वाली ट्रेनों को अंबाला व लुधियाना स्टेशन पर रोक दिया। रेल प्रशासन ने मुरादाबाद होकर जम्मूतवी से हावड़ा जाने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया। यह ट्रेन शनिवार को मुरादाबाद नहीं आएंगी। जम्मूतवी से वाराणसी जाने वाली बेगमपुर एक्सप्रेस और अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल को बदले मार्ग से चलाया गया, जिससे दोनों ट्रेनों के मुरादाबाद शनिवार सुबह आठ बजे तक आने की संभावना है।
जम्मूतवी से सियालदाह जाने वाली ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाया जाना प्रस्तावित है। पंजाब का रेल मार्ग बंद होने की जानकारी मिलते ही देर रात में मुरादाबाद मंडल रेल प्रशासन ने मंडल के तीन स्टेशनों पर पांच ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। मुरादाबाद स्टेशन पर हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और कानपुर से जम्मूतवी जाने वाली एक्सप्रेस, बरेली स्टेशन पर वाराणसी से जम्मूतवी जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस और गाजीपुर से कटरा जाने वाली एक्सप्रेस और हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर देहरादून से अमृतसर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया गया।
ट्रेनें निरस्त होने और देरी से ट्रेनों के चलने को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए तीन स्टेशनों मुरादाबाद, बरेली और हरिद्वार स्टेशन पर टिकट वापस करने के लिए बुकिंग काउंटर खोले हैं। यात्रियों को कई समस्या नहीं हो, इसके लिए सभी स्थानों पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षकों को लगाया गया है। यह जानकारी मंडल वाणिज्य प्रबंधक गौरव दीक्षित ने दी।