देह व्यापार में लिप्त दो महिलाओं सहित एक पुरुष गिरफ्तार

मसाज के नाम पर चल रहा देह व्यापार दो युवती सहित समेत पांच गिरफ्तार

Spread the love

उत्तराखण्ड
28 अगस्त 2021
मसाज के नाम पर चल रहा देह व्यापार दो युवती सहित समेत पांच गिरफ्ता
हल्द्वानी । मसाज के नाम पर शहर के स्पा सेंटरों में सेक्स रैकेट चल रहे हैं। पुलिस ने शुक्रवार देर शाम भी शहर के एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर सैक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। यहां प्रतिबंधित बॉडी-टू-बॉडी मसाज की सुविधा दी जा रही थी। साथ ही व्हाट्सएप मैसेज के जरिए कस्टमर को मैसेज कर लड़कियों की बुकिंग कराए जाने का मामला भी पकड़ में आया। मामले में पुलिस ने दो संचालिकाओं समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी नैनीताल प्रीति प्रियदर्शनी के आदेशानुसार तथा एसपी सिटी हल्द्वानी डॉ. जगदीश चंद्र व सीओ हल्द्वानी शान्तनु पाराशर के दिशा निर्देशन में क्षेत्र के स्पा सेंटरों से मिल रही अनियमितताओं की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल नैनीताल ललिता पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आज स्पा लाइफ में छापामार कार्रवाई की। संचालक के पास स्पा सेंटर का लाइसेंस नहीं था तथा उसमें कई प्रकार की अनियमिततायें पाई गई। मौके पर दो युवतियां तथा दो युवकों तथा स्पा के मैनेजर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो युवतियों ने बताया कि उन्हें स्पा संचालिका दिल्ली से लाई है और उनसे अवैध कार्य कराया जा रहा था। स्पा संचालिका का मोबाइल को चेक किया गया तो उसमें कई अन्य कस्टमर्स के साथ लड़कियों की तस्वीर भेज कर उनसे कीमत बता कर स्पा सेन्टर आना बताया जा रहा है जिन क्लाइंट के साथ सौदा किया जा रहा है उनकी स्क्रीन रिकार्डिंग लेकर क्लाइंट्स की लिस्ट तैयार करके उनसे भी एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल द्वारा पूछताछ की जाएगी। मौके से अवैध आपत्तिजनक सामग्री तथा नगद धनराशि भी बरामद की गई है। कार्रवाई के दौरान वहां के रजिस्टरों की भी जांच की गई। पता चला कि व्हाट्सएस के जरिए ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजकर बुकिंग कराई जाती थी। यूनिट ने स्पा मैनेजर, दो संचालिकाओं समेत आठ और लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ी गई युवतियां झारखंड और दिल्ली व युवक अमरोहा और हल्द्वानी के रहने वाले हैं। पूछताछ में रेस्क़्यू की गई युवतियों ने बताया कि वे 10-10 हजार रुपये की नौकरी के लिए यहां काम करती हैं। एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र और सीओ शांतनु पाराशर ने भी मौके पर पहुंच कर युवतियों से पूछताछ की। छापा एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी प्रभारी ललिता पांडे की अगुवाई में मारा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *