अब उत्तराखण्ड में होंगे आईपीएल मैच?

अब उत्तराखण्ड में होंगे आईपीएल मैच?

Spread the love

उत्तराखण्ड
7 सितम्बर 2021
अब उत्तराखण्ड में होंगे आईपीएल मैच?
देहरादून। अब उत्तराखण्ड मेें आईपीएल मैच होने की उम्मीद जागी है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो आने वाले दिनों में उत्तराखंड में आईपीएल मैचों होने की संभावनाएं बन सकती हैं। दरअसल, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह उत्तराखंड में आईपीएल मैचों के आयोजन की उम्मीद जगा गए हैं। जय शाह ने कहा कि बीसीसीआई जल्द ही उत्तराखंड को बड़े मैच आवंटित कर राज्य को आगे बढ़ाने का काम करेगी। क्रिकेटर व क्रिकेट प्रेमी जय शाह की इस घोषणा को उत्तराखंड में आईपीएल की मेजबानी को जोड़कर देख रहे हैं। जय शाह के इस आश्वासन के बाद क्रिकेट के जानकार भी मान रहे हैं कि अगले कुछ वर्षों में उत्तराखंड में आईपीएल के मैचों के आयोजन की संभावनाएं बनती दिख रही हैं। उत्तराखंड में इंटरनेशनल लेवल के मानकों को पूरा करने वाले दो क्रिकेट स्टेडियम भी मौजूद हैं। इन स्टेडियम में आसानी से आईपीएल के मैच कराए जा सकते हैं। दून के रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में तो आईसीसी के मैच भी हो चुके हैं। जबकि एक बार दो रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में व‌र्ल्ड रिकॉर्ड तक बन चुका है। हल्द्वानी का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पो‌र्ट्स स्टेडियम भी इंटरेशनल मानकों को ध्यान में रख कर बना है। इसमें भी 25000 लोगों के के बैठने की कैपेसिटी है। क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड (सीएयू) के वार्षिक सम्मान समारोह में पहुंचे उत्तराखंड क्रिकेट के प्रभारी जय शाह ने उत्तराखंड में क्रिकेट को बुलंदियों पर पहुंचाने का संकल्प लिया। इस दौरान वह उत्तराखंड के क्रिकेट प्रेमियों को आईपीएल व अन्य बड़े मैचों के आयोजन की मेजबानी की उम्मीदें दे गए। सभी राज्य संघ चाहते हैं कि उनके राज्य में आईपीएल मैचों की मेजबानी हो। इसी क्रम में हम भी यही चाहते हैं। कहा, अगले कुछ वर्षाे में उत्तराखंड को भी आईपीएल मैचों की मेजबानी मिल सकती है।

akshat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *