दिल्ली
1 अक्टूबर 2021
काम की खबर – पीएनबी दे रहा है सैलरी अकाउंट होल्डर्स को नई सुविधा
दिल्ली। देश के दूसरे बड़े सरकारी बैंक पीएनबी (पंजाब नैशनल बैंक) में सैलरी अकाउंट है तो ये खबर आपके लिए है। असल में बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट लिमिट की सुविधा दे रहा है। ये रकम अकाउंट में क्रेडिट होने वाली सैलरी के हिसाब से तय होती है। कहने का मतलब ये है कि जितनी कम आपकी सैलरी है ओवरड्राफ्ट के तहत रकम भी कम ही मिलेगी।
क्या है ओवरड्राफ्ट सुविधा- आसान भाषा में समझें तो ये एक तरह का लोन होता है। इस सुविधा के तहत आप अपने बैंक खाता में पैसा न होने पर भी रकम निकाल सकते हैं। ओवरड्राफ्ट की रकम बैंक तय करता है। इसका ब्याज समेत भुगतान एक निश्चित अवधि में करना होता है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए बैंक के ब्रांच में जाकर या ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सैलरी अकाउंट पर पीएनबी की सुविधारू पंजाब नेशनल बैंक अपने सैलरी अकाउंट होल्डर्स को चार कैटेगरी- सिल्वर, गोल्ड, प्रीमियम, प्लेटिनम में बांट रखा है। सिल्वर कैटेगरी वाले अकाउंट होल्डर को 50 हजार रुपए, गोल्ड अकाउंट होल्डर को 1 लाख 50 हजार रुपए, प्रीमियम अकाउंट होल्डर को 2 लाख 25 हजार रुपए और प्लेटिनम अकाउंट होल्डर को 3 लाख रुपए तक की ओवरड्राफ्ट लिमिट मिलती है।