बैंक में लगी भीषण आग एटीएम मशीन मे रखा कैश भी जलकर हुआ खाक
रुद्रपुर। शार्ट सर्किट से अचानक गाबा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में आग लग गई।जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सूचना पर तुरंत फ्रायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और करीब एक घंटे की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग इतनी भयानक लगी थी कि शाखा में लगा एटीएम पूरी तरह से जलकर राख हो गया। गाबा चौक के समीप एचडीएफसी बैंक की शाखा एवं एटीएम है। शनिवार दोपहर एक बजे एटीएम से अचानक धुआं उठने के बाद धमाका हुआ और आग भडक उठी। दो युवकों ने बराबर के दुकान से फायर इक्यूपमेंट लेकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग बढ़ चुकी थी। लोगों ने फायर स्टेशन तक दौड़कर सूचना दी।सीएफओ बंश बहादुर यादव, एफएसओ रामधारी यादव टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का काम शुरू किया। तीन गाड़ी गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। एटीएम की तीन मशीन एवं एचडीएफसी बैंक का बोर्ड, शटर पूरी तरह से खाक हो गई। बताया जा रहा है कि गार्ड ने भागकर जान बचाई। अनुमान लगाया जा रहा है कि दो दिन बंदी के चलते एटीएम में कैश भी बहुत था। फिलहाल बैंक अधिकारी नुकसान का आकलन करने में लगे हैं।