उत्तर प्रदेश
3 अक्टूबर 2021
बेखौफ बदमाश – एसडीएम साहब के गले से चेन छीनने की कोशिश
प्रतापगढ़। बेखौफ बदमाशों ने मॉर्निंग वॉक पर निकले एसडीएम को ऑफिसर्स हॉस्टल के पास लूटने का प्रयास किया। एसडीएम जेआर चौधरी व एसडीएम रामजनम यादव शहर में कंपनी बाग के पीछे ट्रांजिट हॉस्टल में रहते हैं। शुक्रवार सुबह दोनों एसडीएम आवास से निकलकर मॉर्निंग वॉक पर जा रहे थे। कुछ दूर जाते ही पीछे से एक बाइक से पहुंचे दो बदमाश एसडीएम जेआर चौधरी के गले से सोने की चेन छीनने लगे। अचानक बदमाशों को देख दोनों अधिकारी घबरा गए। जेआर चौधरी बदमाश से भिड़ गए तो छीनाझपटी में चेन टूटकर उनके टी-शर्ट में ही गिर गई। इस दौरान साथ चल रहे एसडीएम रामजनम ने भी बदमाश को पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाश ने पिस्टल निकाल कर तान दी। पिस्टल देख दोनों अधिकारी पीछे हटे तो बदमाश तेजी से भाग गए। इस दौरान चेन लुटने से बच गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर बदमाशों की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नहीं चला। अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।