उत्तराखण्ड
5 अक्टूबर 2021
दो दिन बन्द रहेगा रेलवे फाटक
काशीपुर। काशीपुर रेलवे यार्ड के टांडा उज्जैन शुगर मिल रोड स्थित लालकुआं को जाने वाले रेलवे क्रॉसिंग संख्या-43 बी पर मरम्मत कार्य किया जायेगा। पूर्वाेत्तर रेलवे काशीपुर के प्रभारी देवराज ने बताया कि रेलवे प्रशासन की ओर से रेलवे क्रॉसिंग पर मरम्मत कार्य छह से सात अक्तूबर तक किया जायेगा। इस दिन सुबह नौ से शाम छह बजे तक फाटक बंद रहेगा। उन्होंने बताया क्रॉसिंग बंद करने के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को सूचना दे दी गई है। दो दिनों तक वाहनों का यातायात दबाब चीमा चौराहे क्रांसिंग पर अधिक पडने कर सम्भावना है।