दिल्ली
12 अक्टूबर 2021
लो आ गई बच्चों की वैक्सीन अब बच्चों का टीकाकरण शीघ्र
दिल्ली। देश में 2 वर्ष से 18 साल तक के आयु वर्ग वालों के लिए टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया है। सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए कोवैक्सीन को मंजूरी दे दी है, देश में टीकाकरण के रिकॉर्ड उपलब्धि के बाद अब बच्चों की बारी है। जल्द ही देश में 18 वर्ष से नीचे के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। यानि कि भारत बायोटेक और आईसीएमआर ने मिलकर कोवैक्सिन को बनाया है। वह भारतीय कोरोना टीका है। कोरोना वायरस के खिलाफ कोवैक्सिन क्लीनिकल ट्रायल्स में लगभग 78 प्रतिशत असरदार साबित हुई थी। सरकारी जगहों पर यह वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी। बच्चों को भी वैक्सीन की दोनों से लगाई जाएगी और इसका 28 दिन का ही होगा। सरकार की तैयारियों के अनुसार इस अभियान के तहत पहले, उन बच्चों को पहले वैक्सीन लगाई जाएगी जो अस्थमा आदि की बीमारी से ग्रस्त है।