मां मनसा देवी का डोले की शोभायात्रा शुरू

मां मनसा देवी का डोले की शोभायात्रा शुरू

Spread the love

उत्तराखण्ड
13 अक्टूबर 2021
मां मनसा देवी का डोले की शोभायात्रा शुरू
काशीपुर। मां मनसा देवी का डोला नगर में धूमधाम से शुरू हुई। शोभायात्रा प्रमुख विकास शर्मा खुट्टू ने बताया कि आज अष्टमी के दिन मां मनसा देवी का डोला निकाल कर 47 वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखा गया। कोरोना संकट के कारण लेगे प्रतिबंधों के कारण उत्तर भारत की सुप्रसिद्ध मां मनसा देवी की शोभायात्रा अपने मूल स्वरूप में नहीं निकल पाई। बता दें कि शोभायात्रा में मां मंसा देवी के डोले के आगे लगभग 110 झांकियां, 10 बैण्ड, अखाड़े, स्वचालित झांकियां, पैदल झांकियां, देश भक्ति की झांकियां हजारों भक्तजनों के साथ निकलती है। इस शोभायात्रा को देखने के लिए दूर-दूर के जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु काशीपुर आते हैं। डोले के साथ ही 10,000 माता के भक्त चलते हैं। विदित हो कि कोरोना संकट को देखते हुए प्रशासन द्वारा सीमित श्रद्धालुओं के साथ मां मनसा देवी के डोले को निकालने की अनुमति दी गई थी। मां मनसा देवी शिव मंदिर समिति ने कोविड-19 की गाइडलाइन का पूर्णतया पालन करते हुए सभी माता के भक्तों द्वारा पूर्णतः अनुशासन के साथ नियमों का पालन करते हुए मां मनसा का डोला निकाला जा रहा है। मां मनसा देवी का डोला गीता भवन से शुरु होकर किला चौराहा, मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक, रामनगर रोड होते हुए मां चामुंडा देवी मंदिर पहुंचा जहां पूजन, आरती के पश्चात गिरीताल, चीमा चौराहा, रतन रोड होते हुए वापिस अपने मंदिर पहुंचकर समाप्त होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *