परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को 3 दिन फ्री पेट्रोल

परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को 3 दिन फ्री पेट्रोल

Spread the love

मध्यप्रदेश
16 अक्टूबर 2021
परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को 3 दिन फ्री पेट्रोल
भोपाल । पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में अगर कोई पेट्रोल पंप मालिक फ्री पेट्रोल बांटने लगे तो आप क्या कहेंगे? कुछ ऐसा ही हुआ है मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में। यहां पर राजेंद्र सैनानी नाम के पेट्रोल पंप मालिक ने अपने परिवार में बिटिया पैदा होने की खुशी में लोगों को फ्री पेट्रोल बांटे। उन्होंने 13 से 15 अक्टूबर तक तीन दिन सुबह नौ बजे 11 बजे और शाम पांच से सात बजे तक पांच से 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल देने की स्कीम चलाई
मूक बधिर भतीजी के पैदा हुई संतान
बैतूल के पंप संचालक राजेन्द्र सैनानी (राजू) के बड़े भाई स्व.गोपालदास सैनानी की पुत्री शिखा जन्म से ही मूक बधिर है। कई साल पहले शिखा के पिता गोपालदास का बीमारी के बाद निधन हो गया था। तब से राजेन्द्र सैनानी ने ही शिखा की परवरिश की। उसकी धूमधाम से शादी करवाई। झाबुआ में ब्याही शिखा के पति भी मूकबधिर हैं और भोपाल में नौकरी कर रहे हैं। नौ अक्टूबर को शिखा ने बैतूल के निजी अस्पताल में कन्या को जन्म दिया। मूक बधिर दंपत्ति की गोद में किलकारी गूंजी तो पूरे परिवार में जश्न का माहौल हो गया।

चलाई अनोखी स्कीम
इस खुशी को दोगुना करने के लिए अपनी बैतूल के इटारसी रोड स्थित पेट्रोल पंप पर सैनानी ने तीन दिन तक उपभोक्ताओं को अतिरिक्त पेट्रोल मुफ्त उपलब्ध कराने का एलान किया। इस योजना के तहत उपभोक्ता 100 रुपये के पेट्रोल पर पांच प्रतिशत और 200 से 500 रुपये के पेट्रोल पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त पेट्रोल ले सकते हैं। सैनानी के इस कदम की लोग दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *